वर्मा टेंट हाउस घर व गोदाम में लगी आग,लाखो का माल जलकर हुआ राख,आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात
(दीपक केवट)
शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित दरभंगा चौक के पास वर्मा टेंट हाउस में अभी से कुछ देर पहले आग लगने की खबर आ रही है, आग के भयानक रूप को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, वहीं नगर पालिका के दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है, थोड़ी देर पहले ही मिनी दमकल मौके पर पहुंचा है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, आग किन कारणों से लगी अभी यह अज्ञात है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा टेंट हाउस गुड्डू वर्मा जी का है,जिनके घर व गोदाम दोनो में अचानक आग लगने से लाखो का माल जलकर राख हो गया ।
Tags
Shahdol