मेरे जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफियाओं को मना करने पर मिलती है जान से मारने की धमकी..! सुरेंद्र तिवारी शहडोल!

दबंग पुलिस वाले ने दबंगई एक आम आदमी पर चलाई, 

                                   

मेरे जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफियाओं को मना करने पर मिलती है जान से मारने की धमकी..! सुरेंद्र तिवारी शहडोल! 


          

अड़ियल सरकार व सरकारी कर्मचारी आम आदमियों पर अपनी दबंगई दिखाते है। जहां बोलना चाहिए जैसें कि अवैध खनन कि चोरी आदि वहां सरकार व उनके निठल्ले कर्मचारी ऐसे माफियाओं की गोदी में जा बैठ कर रिश्र्वत कि लालिपाप चबाते नज़र आते हैं और आम जनता के समक्ष बेचारे व लाचार सिस्टम से हाथ बंधे हुए स्वयं को निर्दोष बताते नज़र आते हैं। अब ऐसी भ्रष्ट सरकार व सरकारी कर्मचारीयों का क्या कहिए जो देश को ऐसे भू माफियाओं को बेचकर सारी मलाई स्वंय खाना चाहती हैं और अपने विदेशी बचत बैंकों में जमा कर देश को दिमक कि तरह खोखला कर रही है। 

क्या है पूरा मामला पार्थी कि जुबानी

सुरेन्द्र तिवारी पिता बिन्दूराम तिवारी द्वारा अपने लिखित बयान शहडोल शहर कोतवाली को दिनांक 25/11/2020 को शिकायत क्रमांक 292-3 देते हुए पार्थी ने गुहार लगाई कि मुझे सोहागपुर थाने से करीब 500 मीटर कि दूरी पर चंद गुंडे मुझे पिट रहे थे, राहगीरों द्वारा बीच बचाव किये जाने के बाद में भागता भागता थाने पहुंचा जहां  मुझसे पहले ही आरोपी प्रशांत गौतम व थाना प्रभारी महोदय सोहागपुर, दिनांक 24 नवंबर 2020 को अपनी प्रतकि सम्पत्ति में खसरा नं. 300 जो कि वार्ड नं. 17 जो कि मेरे पिता जी द्वारा 10,000 जिसकी पावर ऑफ आट्रानी मुझे दि गयी है। जिसका  मै संरक्षण कर रहा था। इसी बीच विलाल खाँन जो कि सिटी कोतवाली में बैच नंबर 78 आरक्षक है, ने मुझसे लगभग 6 माह पहले मेरे रकवे का नोटरी द्वारा अनुबंध लिया गया था, व एक लाख रूपये देने का वादा किया था। परंतु उन्होने मुझे कोई पैसा नही दिया, और न ही उक्त का निर्स्थिकरण करवाया और अपने पद का रुबाब बताते हुये मुझे कहा कि मैं तुम्हारी जमीन नहीं लूंगा* इस बात पर मैंने उत्तर दिया कि आप इसका निर्स्थिकरण करवा लिजिए ताकि मै दूसरे को बचे सकूं। परंतु कोतवाली आरक्षक बिलाल खान बैच नंबर 78 द्वारा चोरी-चुपके हम सात भाईयो में से बड़े भाई प्रमोद तिवारी ने विवादित भूमि है, जो कि मेरी है का पट्टा बनवा लिया, जिसका फर्जी तरीके से मेरे बड़े भाई के मध्य न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, अभी कारोनाकाल होने के कारण न्यायालय बंद है, और इसमें प्रमोद तिवारी जिनका नार्को (मेडिसिन नशे का आदि) खिलाफ सोहागपुर थाना व सिटी थाना दोनो जगह प्रकरण चल रहा है, विलाल खाँन ने उदय नारायण शुक्ला जो वार्ड नं .17 का पार्षद बताता है, जो कि सत्य नहीं है उनकी पत्नी पार्षद है। इसी तथ्य का नजायज लाभ उठाते हुये उक्त सभी प्रमोद तिवारी जो कि मेरे भाई भी हैं और मेडिसिन नशे का आदि भी हैं, ऊक्त सभी ने मेरे भाई प्रमोद तिवारी को नशा करवा  कर धोखे से अपनी साख के प्रभाव में लेते हुए पिपरिया निवासी प्रशांत गौतम नाम के नाम  पावर ऑफ आट्रानी करवा लिया है। फिर इसके बाद उन्होने विलाल खाँन के साथ मिलके 299/2 में जो कि मेरे भाई के नाम प्रशांत व उदय नारायण ने मिलके विलाल खॉन को जमीन दिलवा दिया और उस खसरे नं. का स्वयं कलेक्टर साहब ने मजूरी देने से इंकार कर दिया क्योंकि मेरा भाई प्रमोद तिवारी नशे का आदि है, उससे अवैध रूप से भिन्न-भिन्न लोगो को पावर ऑफ आट्रानी करवा दिया, उक्त समस्त प्रकरण में विलाल खाँन का भी हाथ था, कल दिनांक 24/11/20 को जब मै खेत पहुँचा जो कि विवादित भूमि भी हैं, लगभग 2 बजे अपना काम देखने में विलाल भाई से अपने पुराने विषय में बात कर रहा था, तो उस समय विलाल खाँन मुझसे गाली - गलौज करने लगा . मैं यहां से उठके दूर चला गया तभी विलाल खान के बुलवाने में प्रशांत गौतम व उदय नारायण शुक्ला, मोहनलाल यादव व अन्य चार - पाँच लोग चार पहिया वाहन में आये और बिना किसी बात के मुझे राड व डण्डे से मारने लगे, उदय नारायण शुक्ला, प्रशांत गौतम व उनके अन्य सार्थी मुझसे पहले वाहन लेकर थाने पहुच गये व थाने के आधिकारियों को अपने प्रभाव में ले लिया जब मै थाने पहुँचा तो मुझसे जो भी थाने मे आधिकारी थे, वे मुझे ही डांटने लगे और आरोपीगढ़ आधिकारियो के सामने मुझे जीप से कुचलवाने की धमकी दे रहे थे, जब मै सीएम हेल्फलाइन नम्बर लगाया तो अपने मनमाने तरीके से आधिकारियो ने मुझे पहले तो रात के 8 बजे तक बैठाकर रखा, और अपने हिसाब से N.C.R.B बनवा के मुझसे बोले कि तुम अब खेत कभी न जाना और कहा कि तुम अभी पुलिस की ताकत नहीं जानते हम तुझको ही अंदर कर देगे। तो मै भयभीत होकर वहां से चला गया यादि मुझे किसी प्रकार की इन आरोपियो के द्वारा जान - माल की हानि होगी तो इसके जिम्मेदार सोहागपुर थाना होगी। यह केस सोहागपुर थाना में न देकर सिटी कोतवाली में यह केस देने की कृपा करे। दिनांक 25.11.2020 292-3 शिकायतकर्ता सुरेन्द्र तिवारी उम्र 30 वर्ष पिता बिन्दुराम तिवारी वर्तमान पत्ता त्रिपाठी आटा चक्की कुदरी रोड जिला शहडोल।

दबंग पुलिस का नापाक चेहरा

आखिर जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम आदमी किस पर भरोसा करें? आज देश तो आजाद हो गया है पर भ्रष्टाचार रुपी इस सरकारी जनरल डायर का खत्मा किस भगत सिंह द्वारा होना है, होना है भी या नहीं इसका तो भगवान ही मालिक है। आज भारत भले ही विश्व की तिसरी बड़ी शक्ति बन के दुनिया के नक्शे में अंकित हो रहा है परंतु वास्तविकता में भारत अपने को इन भू माफियाओं जैसें बांगड़ बिल्लो के भ्रष्ट पंजो से स्वयं को क्या वास्तविक रूप से कभी आजाद कर पाए गा। तथ्य विचारणीय है।






Previous Post Next Post