पंचायतों में लगातार बढ़ रहा है भ्रष्टाचार ,प्रशासन बना मूकदर्शक
(दीपक केवट)
शहडोल।जयसिंहनगर, जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पतेरिया टोला इन दिनों भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है जहां इन दिनों वरिष्ठ अधिकारियों के मिलीभगत से भ्रष्टाचार रूपी दानव दिन दूना रात चौगुना फल फूल रहा है।पतेरिया टोला ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम ग्राम बुस्तार में इन दिनों सीसी रोड का निर्माण कार्य जारी है ,जिसमें न तो बेस डाला गाया नाही गुणवत्ता युक्त रेत नहीं सीमेंट उपयोगी किस्म का है ,फिर भी वरिष्ठ आधिकारियों के मिलीभगत से बेलगाम घटिया निर्माण कार्य जारी है ,मानो सचिव उपयंत्री एवं स्थानीय करिदों को शासन प्रशासन का कोई डर ही नहीं मोटी रकम कमाने के चक्कर में शासन के नियमो को दरकिनार करते जा रहे हैं,फिर कैसे साकार होगा आत्म निर्भर भारत का सपना जब उनके ही अधिकारी कर्मचारी दीमक की तरह सरकार के नियमो को चुनते रहेंगे,इसके पूर्व मेे जितने भी जनपद सीईओ पदस्थ रहे हैं उनके कार्यकाल में इस तरह से भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा क्या जितना वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्य काल में देखा जा रहा है ,बिना अधिकारियों के मिली भगत से इतनी बड़ी तादाद में भ्रष्टाचार को अंजाम देना संभव नहीं है।
अब देखना यह है की मीडिया में प्रकाशन के बाद इस तरह के घटिया निर्माण पर प्रशासन के तरफ से संज्ञान में लिया जाकर क्या कार्रवाही की जाती है,या फिर अन्य की तरह अपना अपना हिस्सा लेकर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।