शहडोल जिले के 40 क्षेत्र, कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त
(दीपक केवट)
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले के वार्ड नंबर 31 मिट्ठू बाड़ा शहडोल, स्वास्तिक ग्रीन सिटी शहडोल, वार्ड नंबर 28, 37 पुरानी बस्ती, पांडव नगर सिविल लाइन शहडोल, वार्ड नंबर 28 पुरानी बस्ती, वार्ड नंबर 32 ग्रीन सिटी, वार्ड नंबर 27 बलपुरवा शहडोल, वार्ड नंबर 16 घरौला मोहल्ला, ग्राम धुरवार विकासखंड सोहागपुर, वार्ड नंबर 16 धनपुरी विकासखंड बुढार ओपियम,संजय नगर विकासखंड बुढार, वार्ड नंबर 2 धनपुरी विकासखंड, वार्ड नंबर 9 रेलवे कॉलोनी धनपुरी, वार्ड नंबर 18 ग्राम मलया केशवाही बुढार, बिचारपुर कोल माइन्स अल्ट्राट्रेक शहडोल विकासखंड सोहागपुर, कल्याणपुर, वार्ड नंबर 21, पत्ता गोदाम के पास, एमपीईबी कॉलोनी, पाली रोड वार्ड नंबर 1, पांडव नगर गायत्री मंदिर, गणेश चैक, बंगवार, कॉलोनी बुढार शहडोल, ग्रामीण बैंक के पास कुदरी रोड, बलपुरवा, कोतवाली के पास, कॉलेज कॉलोनी, धनपुरी, संजय नगर बुढार, ओपियम एवं विवेक नगर बुढार शहडोल के कुल 40 स्थानों में घोषित कंटेनमेंट एरिया पर लगे हुए समस्त प्रतिबंधों को आज 16 अक्टूबर 2020 की मध्य रात्रि से मुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट जोन को स्केलिंग डाउन करते हुए 4 मानको का पालन किया जाना अनिवार्य है। जिसमें 14 दिवस तक अन्य पाॅजिटिव केसो का नही मिलना, समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारंेटाइन समय पूर्ण किया जाना। माइल्ड पाॅजिटिव केस का 14 दिवस होम आइसोलेशन पूर्ण किया जाना एवं कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट किया जाना। जिसके तहत समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारंटाइन दिवस पूर्ण कर लिया गया एवं उक्त अवधि में स्क्रीनिंग के दौरान बुखार, खांसी के मरीजो की जानकारी निरंक पाई गई। फलतः कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट शून्य है।
