शहडोल : अब वेबसाइट पर ही मिलेगी कोरोना टेस्ट की पूरी जानकारी
(दीपक केवट)
शहडोल। शहडोल मेडिकल कॉलेज में अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जानना बहोत ही आसान हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए लोगों की जानकारी कालेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर
(gmcshahdol.org/Covid_19_Test_Reports.aspx)
पर उप्लब्ध होगी। कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर ने बताया कि पॉजीटीव पाए गए लोगों की जानकारी अलग से दी जाएगी। जिले में कोरोना टेस्ट के बाद अपनी रिपोर्ट जानने वालों को यंहा वंहा भटकना पड़ता था। स्वास्थ्य अधिकारियों को कई फोन करने पड़ते थे। अब ऐसा नही करना पड़ेगा। लोगो को वेबसाइट पर जानकारी मिल जाएगी।
