क्या मुझे भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ,टूटी हुई झोपडी में रहने को मजबूर है वृद्धा कांति सिंह
(दीपक केवट)
शहडोल ।वैसे तो अगर पीएम आवास योजना की जमीनी हकीकत और वास्तविक आंकडों का भौतिक सत्यापन हो तो शायद पात्रों से ज्यादा अपात्रों की सूची इस मुहिम की ओर ज्यादा मिलेंगी किन्तु सरकार की इन योजनाओं को पलीता लगाने वाले कोई और नही बल्कि सरकार की ही चाकरी करने वाले जनपद से ग्राम पंचायतों के कारिंदे ही इसका मजाक उड़ा रहे हैं।
जनपद सोहागपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में बेवा कान्ती सिंह पति स्व हनुमान सिंह ने बताया कि उनके पास रहने को आवास नही है और नियमतः उन्हें सरकार के इस योजना का लाभ मिलना चाहिए पति की मृत्यु के बाद उनका स्वयं का भरण-पोषण व रहना दूभर हो गया है ऐसे में भरण पोषण की चिंता करूं की मकान बनवाऊं।
कांति सिंह ने बताया की आवास योजना से जबरन ग्राम पंचायत लालपुर व जनपद पंचायत सदस्य मिलकर उनका नाम निरस्त कर अपात्र कर दिए हैं, जबकि वह कई बार आवेदन-निवेदन कर चुकी है किंतु इस आवेदन-निवेदन का आज तक किसी जिम्मेदार पर कोई असर नही हुआ। लालपुर जनपद पंचायत सोहागपुर का मामला।