शहडोल : बाइक को कार ने मारी टक्कर,बाइक में सवार दोनों सगे भाईयो की मौत
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय अंतर्गत सोहागपुर थाना क्षेत्र के धूरवार टोल प्लाजा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयो की मौत की खबर सामने आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरवार स्थित टोल प्लाजा के पास एक बाइक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई जिससे बाइक में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई । घटना की सुचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची।सोहागपुर पुलिस ने बताया कि बाइक सवार बुढार से शहडोल की ओर आ रहे थे तभी टोल प्लाजा के समीप टाटा शोरूम के पास बाइक सवारो को कार ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी ने बताया है कि दोनों मृतक सगे भाई हैं जिनका नाम रमेश चतुर्वेदी और राजेंद्र चतुर्वेदी है जो की ग्राम बुढ़वा के रहने वाले हैं।
