कोरोना ने ली आज फिर 2 जान,साथ ही 89 नए मामले आए सामने

कोरोना ने ली आज फिर 2 जान,साथ ही 89 नए मामले आए सामने



(दीपक केवट)

शहडोल।जिला मुख्यालय शहडोल में आये दिन लगातार कोरोना का कोहराम जारी है।हर रोज लगभग आधा सैकड़ा से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।आज सोमवार की शाम आए स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज 89 नए मामले सामने आए हैं,जिले में अब तक 1572 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से स्वस्थ होकर 926 लोग अपने घर जा चुके हैं।जिले में अब एक्टिव मामले 627 हैं।इस बीमारी से अब तक 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।आज सोमवार को भी दो लोगों की मौत की खबर आई है जिसमें धनपुरी के 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई है तो वही दूसरी मौत शहर के पांडव नगर के एक वृद्ध की मौत उपचार के दौरान हो गई है।

Previous Post Next Post