शहडोल : कोरोना जांच पर उठा सवाल , 48 घण्टे के लिए लैब हुआ बन्द ,सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए इंदौर,जहाँ आई रिपोर्ट में 422 में सिर्फ 5 पॉजिटिव
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय शहडोल में आये दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है।हर रोज आ रही रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा काफी संख्या में होता है।ऐसे में मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोरोना जांच पर सवाल उठा तो लैब को 48 घण्टे के लिए बन्द कर दिया गया। और लिए गए सेम्पल को जांच के लिए इंदौर भेजा गया। आज जब इंदौर से रिपोर्ट आई तो आश्चर्यजनक तरीके से 422 में से केवल 5 रिपोर्ट पॉजीटीव आई।जबकि इससे पहले शहडोल मेडिकल कॉलेज की जांच में हर दिन लागभग 30-40 से अधिक पॉजीटीव मिल रहे थे।
कोरोना: आज का अपडेट
जिले में इस बीमारी से अभी तक 7 मौतें हो चुकी हैं। कुल 716 संक्रमित मिले हैं। जिसमें 472 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं ।237 एक्टिव मामले जिले में है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे ने बताया कि जिले में 13422 लोगो की कोरोना जांच की जा चुकी है।