शहडोल पांडव नगर में मिला एक ऐसा गिरोह जो कर चुका था करोडो की धोकाधड़ी: अलग अलग बैंको से लोन स्वीकृत कराकर भोले भाले लोगो से 20 करोड़ रूपए की ठगी

अलग अलग बैंको से लोन स्वीकृत कराकर भोले भाले लोगो से 20 करोड़ रूपए की ठगी



(दीपक केवट)

शहडोल।सामान्य व्यक्ति के लिए बैंकों से मिलने वाले लोन की जटिल प्रक्रिया का फायदा उठाकर लोगो को लोन दिलाने के नाम पर करोडो रूपए की ठगी करने वाला एक गिरोह का पर्दाफाश आज शहडोल पुलिस ने किया है।

यह है पूरा मामला

बीते दिन 28/09/2020 शनिवार को बालकरण बैगा निवासी ग्राम भाटिया ने थाना कोतवाली आकर एक लिखित शिकायत दी।और शिकायत में बताया कि अमित कुमार जैन और उनकी पत्नी योगिता जैन,अनूप कुमार शर्मा,अजय सेन,रावेंद्र कुमार सेन,रोहित उर्फ़ मनीष सेन द्वारा फरियादी के साथ गलत तरीको से कई अलग अलग बैंको से लोन स्वीकृत कराकर लोन की रकम खुद हजम कर लिए है।इस तरह की काफी और भी शिकायते फरियादी के अलावा और लोगो के द्वारा की गई।इन शिकायतों को आधार बना पुलिस ने अपनी टीम गठित की।और जांच शुरू कर दी।थाना कोतवाली में 10 शिकायतों के आधार पर 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गए।साथ ही अभी तक की विवेचना के आधार पर 6 आरोपियों पर करोड़ो की धोखाधड़ी का साक्ष्य सामने आया है।पकडे गए 6 आरोपियो में अमित कुमार जैन निवासी पांडव नगर,योगिता जैन निवासी पांडव नगर,अनूप कुमार शर्मा निवासी पांडव नगर,रावेंद्र कुमार सेन निवासी वार्ड नं 6 निगम कॉलोनी,अजय सेन निवासी वार्ड नं 6 निगम कॉलोनी,मनीष कुमार सेन निवासी वार्ड नं 6 निगम कॉलोनी।



आरोपियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में पदस्थ आदिवासी शिक्षक को जमीन,शादी,ब्याह,बीमारी,पुराना कर्ज वाहन खरीदने,बड़े व्यवसाय में पैसा लगाने इस तरह से कई चीजों का प्रलोभन देकर लाखो का लोन स्वीकृत कराते थे।साथ ही लोन स्वीकृत कराते समय उनसे ब्लेंक चेक पर उनके हस्ताक्षर करा कर चेक अपने पास रख लेते थे और लोन की राशि खुद हजम कर जाते थे।पर आदिवासी शिक्षक ये जानकर भी की उनके साथ धोखाधड़ी हुई है डर के कारण चुप रह जाते थे।सभी आरोपी करोडो की धोखाधड़ी कर अब शहडोल से कही और भागने की फ़िराक में थे।



प्राप्त हुए दस्तावेज


बैंक लोन के फर्जी फॉर्म,आरोपियों के बैंक खातों में एक दिन में 100 से ज्यादा ट्रांसजेक्शन,आवेदकों के नाम के फर्जी दस्तावेज,स्टाम्प पेपर,शपथ पत्र,फर्जी सील ,पेड,अमित जैन के पास LLB और MBA की डिग्री साथ ही अमित जैन द्वारा 300 मामलो में लगभग 19 करोड़ 50 लाख की हेराफेरी के तथ्य मिले है,योगिता जैन के पास BA की डिग्री एवं खाटू इंटरप्राइसेस के नाम से नमकीन का व्यापार करने के तथ्य मिले है।



यदि ये आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं आते तो बहोत जल्द ही ये इंडस्ट्रियल लोन स्वीकृत कराकर कई करोडो का झोलझाल करते।पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्य में लगी टीम को पुरस्कृत करने की बात भी कही गई है।

Previous Post Next Post