दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से दौड़ेगी पटरी पर

 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से दौड़ेगी पटरी पर



(दीपक केवट)

शहडोल। रेल मंत्रालय ने बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन को एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल के रूप में दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस चलाने के निर्देश दे दिए है।ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर 2020 को दुर्ग से प्रस्थान कर 


अनूपपुर 23.38 23.41 रवाना,

अमलाई 23.54 23.56 रवाना,

बुढार 00.05 00.07 रवाना,

शहडोल 00.32 00.34 रवाना,

बिरसिंहपुर पाली 01.09 01.11 रवाना,

उमरिया 01.40 01.42 रवाना,

भोपाल 10.30।


इसी प्रकार वापसी में भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02854 भोपाल से 15.40 प्रस्थान कर 


उमरिया 00.17 00.19 रवाना,

बिरसिंहपुर पाली 00.43 00.45 रवाना,

शहडोल 01.24  01.26 रवाना

बुढार 01.45  01.47 ,रवाना

अमलाई 01.58 00.00 रवाना

अनूपपुर 02.15 02.18 रवाना


अंततः बिलासपुर होते हुए दुर्ग जाएगी।

Previous Post Next Post