बाहर से आने वालों से बढ़ सकता है खतरा,बिहार से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

बाहर से आने वालों से बढ़ सकता है खतरा,बिहार से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले में लगातार करोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।कल देर शाम आई रिपोर्ट में चार लोग और संक्रमित पाए गए थे, जिसमें एक महिला तहसीलदार भी शामिल थी।उसके कुछ देर बाद देर रात एक अन्य रिपोर्ट आई जिसमें शहर के मथनी टोला में 22 वर्षीय युवक जो कुछ दिनों पहले बिहार से लौटा था पॉजीटीव मिला।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीएस वारिया, वा जिले कोविड-19 के नोडल अधिकारी , जिले के डीसीएम राम गोपाल गुप्ता (राजू) रवि कतिया मौके पर पहुंचकर पॉजिटिव आए युवक को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Previous Post Next Post