शहडोल में अब हर रोज सतर्कता की जरुरत,हर दिन सामने आ रहे कोरोना के शिकार ,महिला तहसीलदार सहित 4पॉजीटिव

शहडोल में अब हर रोज सतर्कता की जरुरत,हर दिन सामने आ रहे कोरोना के शिकार ,महिला तहसीलदार सहित 4पॉजीटिव


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।शहडोल में अब हर किसी को हर रोज बहोत ही  सतर्कता की जरुरत है।हर दिन सामने आ रहे कोरोना के नए शिकार।जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।आज एक महिला तहसीलदार सहित 4 कोरोना पॉजीटीव मिले है।
महिला तहसीलदार अभी कुछ दिनों पहले छुट्टियों से वापस लौटी हैं जिसके बाद उन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में दिया था। वंही शहर के पुरानी बस्ती शेर चौक में पॉजीटीव मिला है।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कौवासरई के रहने वाले कुल तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। आज शाम को आई रिपोर्ट में जिले में 4 पॉजिटिव मिले हैं।
जिले के नोडल अधिकारी डॉ अंशुमन सोना रे ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज से रविवार की शाम आई रिपोर्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें एक महिला तहसीलदार भी शामिल हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आई लोगो को मेडिकल कॉलेज में लाने की तैयारियों में जुट गया है जिले के डीसीएम राम गोपाल गुप्ता(राजू),रवि कतिया समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए लोगों को मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारी में जुट गया है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीएस वारिया शहर में आए पॉजिटिव लोगों के पास पहुंचने की तैयारियों में लग गए हैं साथ ही साथ उन्हें मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारी में टीम लगी है।


Previous Post Next Post