बाघ ने महिला पर किया हमला महिला की मौके पर मौत,बीट पटौर के मऊहार के पास हुआ हादसा

बाघ ने महिला पर किया हमला महिला की मौके पर मौत,बीट पटौर के मऊहार के पास हुआ हादसा



(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया, ।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र पनपथा (बफर) अंतर्गत बीट पटौर के मऊहार के पी एफ क्रमांक 625 मे एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला चिल्हारी ग्राम की है। जिसका नाम शांति बाई सोनी पति स्वं.जगदीश सोनी उम्र 65 वर्ष है। शांति बाई सुबह 8 बजे के आस पास जंगल की ओर निकली थी। इसके बाद 1 बजे तक घर नही लौटी, जिससे परिवार मे चिंता बढ़ती गई है और गांव वाले को बताया गया की माता राम नहीं मिल रही है जिसके बाद गांव से 8/10 लोग जंगल की तरफ ढूंढने निकले। लगभग 5 घंटे बाद शांति बाई की लाश मिली। लाश मिलते ही, वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा को सूचना दी गई, तुरंत ही पनपथा परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र ज्योतिषी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची जहां शांति बाई को मृत पाया गया। साथ ही अमरपुर चौकी प्रभारी भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
Previous Post Next Post