@शहडोल के लिए बड़ी खबर@
कोरोना पहुंचा नगर के बैंकों और होटलों तक,संपर्क में आये एक डॉक्टर भी निकले कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले में मंगलवार की शाम को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में अफरातफरी का माहौल है।जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंशुमन सोनारे ने बताया है कि शंकर टॉकीज के पास कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजीटीव आये युवक के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया था। जिसमें रसमोहनी का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। संक्रमित युवक के घर काम करने वाली महिला जो कि ग्राम खोलाड़ की रहने वाली है उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अमलाई में कुछ दिनों पहले पॉजिटिव के संपर्क में आए व्यक्तियों की सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसमें एक मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर के संपर्क में आए एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसी बैंक मैनेजर के संपर्क में आये इलाहाबाद बैंक मैनेजर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इलाहाबाद बैंक मैनेजर की ट्रेवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। जिससे विभाग काफी परेशान हैं और हिस्ट्री तलाशने में जुटा है। शहर में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगभग शहर के जो भी लोग पॉजिटिव आए हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास मौजूद है। शहर के वार्ड नंबर 7 , 14, 19, 24, 26 अमलाई के ओपियम, जैतपुर के रसमोहनी और शहर के नरसरहा डिपो में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। शहर के स्थित होटल वेलकम इन के मालिक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद होटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज कर कंटेंटमेंट एरिया में तब्दील कर दिया है।
