क्या था विवाद का कारण,आखिर क्यों चली गोली,क्या था अपराधियो का इरादा,हथियार समेत 8 लोग हिरासत में
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय में आये दिन कोई न कोई कांड होते ही रहता है।ऐसा ही रेत के कारोबार से निकले वाले सोने जैसी कमाई को लेकर बड़ी वारदातें लगातार हो रही हैं।एक तरफ रेत के दाम आसमान छू रहे है तो, दूसरी तरफ इस कारोबार में अब बड़े-बड़ों के नाम भी शामिल होने लगे, वंशिका ग्रुप के द्वारा भुरसी में चलाई जा रही रेत खदान में रेत के भाव व अन्य मामलों को लेकर उक्त ग्रुप से स्थानीय दबंगों के विवाद सतह पर आ चुके हैं। उक्त ग्रुप से जुड़े लोगों की हत्या व उनसे डकैती करने के इरादे को लेकर फॉयरिंग करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है।
यह थी घटना
उपपुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय ने घटना के संदर्भ में बताया कि रात्रि में जब यह घटना कारित हुई, उस समय रात्रि गश्त वाली टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, सूचना मिलने के बाद हमने तत्काल ही दो टीमें बनाई और उन्हें रवाना किया। ग्राम नवागांव के पास कथित बदमाशों के होने की सूचना मिली, जब पुलिस वहां पहुंची तो, उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर भी किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से घेराबंदी कर कथित 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमे शिवा नायक, गिरी नायक गिरधारी, रोहित नायक, अभिषेककुशवाहा, रोशन लाल यदाव, राजेन्द्र चौधरी, कमलेश यादव, अजय राठौर शामिल थे।
उनके पास से दो कट्टे, दो बका, दो अन्य औजार के साथ ही चले हुए चार कारतूस के खोखे मिले हैं, आरोपियों के विरूद्ध 399, 402, 307 , 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम किया गया है।
