मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 किलो अवैध गांजा परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक महरून कलर की होण्डा साइन मोटर सायकल में बोरी एवं थैले में मादक पदार्थ गांजा रखकर बुढार से चलकर रात करीब 2 बजे शहडोल की तरफ बेचने आने वाले हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) व्ही0डी0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शहडोल बुढार रोड पर कुन्दन होटल एवं पृथ्वीराज पैलेस के बीच पहुंचकर नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गई। दौरान चैकिंग कुछ थोड़ी देर में एक महरून कलर की बिना नंबरी होण्डा साइन मोटर सायकल में दो व्यक्ति बुढार रोड से शहडोल की ओर आते दिखाई दिये। पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक ने तेजी से वाहन को बुढार की तरफ मोड़ा तभी मोटर सायकल चालक व पीछे सवार व्यक्ति दोनो अपने बीच में रखे समान सहित गिर पडे़। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो मोटर सायकल में पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर बांये तरफ खेत की ओर भाग निकला। जबकी मोटर सायकल चालक को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम मोती उर्फ घंसू बैगा पिता मुन्ना बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी सेमरिहा थाना पाली जिला उमरिया बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम संजय मिश्रा निवासी खेरमाई शहडोल बताया। मोटर सायकल के पास पड़ी प्लास्टिक की बोरी एवं थैला चैक करने पर 22 पैकेट गांजा (वजन 22 किलो 200 ग्राम) कीमत 2,20,000 रूपये पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकल ज़ब्त कर आरोपी मोती उर्फ घंसू बैगा कोे गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में फरार आरोपी संजय मिश्रा निवासी खेरमाई शहडोल की पता तलाश शुरू कर दी गई।