शहडोल।धनपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एक साथ कई जुआरी गिरफ्तार

धनपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एक साथ कई जुआरी गिरफ्तार


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। पुलिस कप्तान सत्येंद्र शुक्ल के द्वारा पूरे शहडोल जिले में नशे व सट्टे, जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को रात में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पुरानी पुलिस चौकी ग्राउंड के पास मडिया मंदिर के पीछे कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड की गई तो मोहम्मद अमीन पिता गुल मोहम्मद उम्र 35 साल , प्रदीप दहिया पिता जय प्रकाश दहिया उम्र 32 साल ,ओम प्रकाश प्रजापति पिता शिवचरण प्रजापति उम्र 29 साल ,विजय दाहिया पिता ओमकार दाहिया उम्र 38 साल, मोहम्मद जहीर पिता मोहम्मद रफीक उम्र 42 साल, अमित पाल पिता शंकर पाल उम्र 25 साल, संजय उर्फ संजू कोल पिता रामदास कोल उम्र 30 साल सभी निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी तथा संजय कचेर पिता विजय कचेर उम्र 29 साल निवासी वार्ड नंबर 17 पुरानी पुलिस चौकी के पास धनपुरी ,रमेश लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 18 सरकारी टोला धनपुरी को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा जाकर उनके पास एवं फड से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी रकम 22200/- धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त किया और सभी पर अपराध क्रमांक 235/20 कायम किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उनि संतु लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजा भैया बागरी आरक्षक गजेंद्र सिंह, सतीश चौरसिया ,राम जी गौतम, रंजीत की सराहनीय भूमिका रही।
Previous Post Next Post