उमारिया/मानपुर।करंट के चपेट में आने से दो ग्रामीणों मौत,विधुत ट्रांसफार्मर से सुधार रहे थे बिजली

करंट के चपेट में आने से दो ग्रामीणों मौत,विधुत ट्रांसफार्मर से सुधार रहे थे बिजली


(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया/मानपुर।जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम असोड़ में सुबह करेंट की चपेट में आ जाने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतको में पंकज पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 20 वर्ष व दयाराम पिता माधव पटेल उम्र 60 वर्ष दोनो निवासी ग्राम असोड़ के बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार ग्राम असोड़ के गौटियान मोहल्ला में विधुत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वही विधुत पोल भी लगा है जिससे आसपास के ग्रामीणों के घरों में विधुत कनेक्शन दिया गया है। बताया गया है कि मृतकों के घर की बिजली गुल थी जिसके कारण वह विधुत लाइन सुधारने वहाँ गए हुए थे तभी यह हादसा हुआ है। इस संबंध में विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता अलीम खान ने बताया कि दोनो म्रतक घटना स्थल से घर में गई विधुत लाइन का सुधार कार्य कर रहे थे तभी यह घटना घटी है। इन्होंने बताया कि मृतको के द्वारा विधुत व्यवधान के सम्बंध में कोई जानकारी हमारे विभाग को नही दी गई थी बिना जानकारी दिए वह स्वयं विधुत सुधार कार्य कर रहे थे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि घटना सम्बन्ध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ग्रामीणों की माने तो....
वही ग्रामीण जनों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहाँ विधुत विभाग के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कोई माकूल व्यवस्था नही की गई थी। बताया गया है कि यहाँ विधुत उपकरण खुले अवस्था मे बिना किसी सुरक्षा के बीते दिनों से रखकर संचालित किए गए थे जिससे कभी भी कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इस सम्बंध में अधीक्षण अभियंता अलीम खान का कहना है कि मौके की तहकीकात कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था जल्द कराई जाएगी।

कलेक्टर ने ली जानकारी
उल्लेखनीय है कि जैसे ही इस घटना की जानकारी नवागत संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लगी तब इन्होंने विधुत विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिम्मेदार विभाग की टीम मौके पर तत्काल पहुँचे व आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे।


Previous Post Next Post