शहडोल।शहडोल में फिर मिले एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव,मुम्बई से आये थे तीनो मजदुर

शहडोल में फिर मिले एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव,मुम्बई से आये थे तीनो मजदुर


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।शहडोल जिले ने अभी राहत की सांस ली ही थी की जिले में फिर एक साथ तीन कोरोना के मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन फिर एक बार सकते में आ गया है। जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम ककरहाई के रहने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। तीनो मजदुर थे जो।की मुम्बई से आये हुए थे।जिसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला और भी ज्यादा सख्त होगया है।कोविड़-19 के जिला नोडल अधिकारी अंशुमान सुनारे ने बताया कि यह तीनों मुम्बई से आये हुए थे जिन्हें आते ही क़्वारंटीन कर दिया गया था।इनके सैम्पल जांच के लिए जबलपुर भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूरे एरिया को कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया है। जिले मे अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9 हो गई है।
Previous Post Next Post