कोरोना संदिग्ध महिला की रिपोर्ट आने से पहले ही जबलपुर में मौत
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले के धनपुरी अंतर्गत वार्ड नंबर 24 में रहने वाली महिला की इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई है, पीड़िता को कल ही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां प्रथम उपचार के दौरान चिकित्सकों ने कोरोना के लक्षण देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया था, इससे पहले चिकित्सकों ने महिला तथा उसके पति के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, शनिवार की शाम महिला जबलपुर पहुंच गई थी, लेकिन रविवार को सुबह जबलपुर से महिला की मौत की खबर आई।
महिला की मौत को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कोरोना वायरस से हुई है या फिर लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण।
क्योकी जानकारी से यह भी पता चला है कि महिला बीते 10 वर्षों से लगातार दमा की पेशेंट थी,यही नहीं थायराइड और अन्य बीमारियां भी थी, इलाज के दौरान उसके फेफड़ों में पानी भरने की बात भी सामने आई थी।शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण महिला का इलाज बीते लंबे समय से चल रहा था, जब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती, तब तक यह नहीं कहा सकता कि महिला की मौत किन कारणों से हुई।
