नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव का पत्रकारों द्वारा किया गया स्वागत
शहडोल। दिनांक 27 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवागत पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव से मुलाकात की एवं फूल मिठाई के साथ भेंट कर उनका स्वागत किया गया व जिले शहडोल के लिए अपराध,कबाड़,चोरी,शराब,रेत,कोयला,सूदखोरी,सट्टा आईपीएल से जुड़े अवैध कारोबार से जुड़े हुए काम करने वालो की चर्चा की गई,जिसमे पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि सभी अवैध कारोबार पर पूरी नजर है आपको जल्दी ही शहडोल में जो भी अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा होगा उनके ऊपर बड़ी से बड़ी कार्यवाही होगी और बहुत जल्द ही आप सभी को जानकारी मिलेगी बड़ी कार्यवाही की ये मेरा आपसे वादा है,शहडोल की जनता को दिक्क्त नही होने दूंगा। पत्रकारो द्वारा भेंट में उपस्थित,पत्रकार विकास परिषद के संगठन प्रदेश सचिव जुनैद खान,दैनिक प्रदेश सत्ता के संभागयीं ब्यूरो,व दैनिक विन्ध सत्ता,दैनिक अक्षर सम्राट,दैनिक हिंदुस्तान समाज,दैनिक राजनीतिक मर्म,एवं जेके न्यूज के संपादक,एवं जबलपुर दर्पण ब्यूरो चीफ संभाग दैनिक अनमोल संदेश के शेखर खान,एवं सगीर खान आस्था कि शक्ति दैनिक खबर संभागीय ब्यूरो,एवं अजय मोटवानी दैनिक पुनीत वार्ता संभागीय ब्यूरो,एवं नीलेश गुप्ता दैनिक नव प्रदेश संभागीय ब्यूरो,व दीपक कुमार केवट संपादक मध्य भारत समाचार हिंदी न्यूज लाइव टीवी,व सभी पत्रकार साथियों के तरफ से पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव का हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते है।