नही पहुंचा हितग्राहियों तक उनका आयुष्मान,15 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड खा रहे धूल

नही पहुंचा हितग्राहियों तक उनका आयुष्मान,

15 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड खा रहे धूल

शहडोल।एक तरफ तो शासन और प्रशासन आयुष्मान कार्ड के प्रति अपनी सजगता जाहिर करती है, वही दूसरी तरफ सीएससी  जिला कार्यालय शहडोल पर 15 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड लगभग 10 माह से धूल खा रहे है।नियम के अनुसार सभी कार्ड को हितग्राहियों तक पहुंचाना था पर नही पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएससी जिला कार्यालय शहडोल पर 15 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड लगभग 10 माह से धूल खा रहे है।जो की शासन प्रशासन की योजनाओं को ठेंगा दिखा रहा है। 

Previous Post Next Post