भूखे साधु के घर सिलेंडर लेकर पहुंचे CA सिंघल,बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सिलेंडर समेत गृहस्थी का सामान कर दिया था पार।

 भूखे साधु के घर सिलेंडर लेकर पहुंचे CA सिंघल


बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सिलेंडर समेत गृहस्थी का सामान कर दिया था पार

 बीती रात सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु आश्रम में साधु गुरुदीन शर्मा जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में सहभागी होने गए थे,लिहाजा घात लगाए चोरो ने आश्रम में धाबा बोलकर खाने पीने का सामान दो सिलेंडर कुछ नगद रुपए समेत कई महत्वपूर्ण चीज चोरी करके ले गए थे,

 2 दिन से भूखे प्यासे थे साधू-

 बेरहम चोरों ने ऐसी चोरी की साधु के घर से खाने-पीने का सामान और सिलेंडर भी ले गए, जन्माष्टमी के अवसर पर साधु गुरुदेव शर्मा का उपवास भी था पर जब लौट के आकर देखा तो ना भोजन बनाने के लिए सामग्री थी ना सिलेंडर, जिसकी जानकारी नगर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंघल को हुई जिसके बाद श्री सिंगला ने अपने घर से सिलेंडर और खाने-पीने के कुछ सामान साधु के घर जाकर दिए,

 हालांकि इस पूरे मामले में सोहागपुर पुलिस में प्राथमिक की दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post