तो कैसे बचेगा कोयलांचल का युवा, नशे के सौदागर लगातार सक्रिय कई नामों की चर्चा

 तो कैसे बचेगा कोयलांचल का युवा, नशे के सौदागर लगातार सक्रिय कई नामों की चर्चा


शकील खान की रिपोर्ट 

शहडोल/बुढार ! जिले के पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक के निर्देशन में लगातार नशा कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। बीते कुछ महीनों में नशे के खिलाफ लगातार हुई कार्यवाही नें इसे पुष्ट भी किया है कि इस कारोबार से जुडे कारोबारियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा। बावजूद इसके इस कारोबार से मोटी कमाई करनें वाले ऐसे तमाम लोग हैं जिन पर बडे़ एक्शन कि आवश्यकता है। सूत्र बताते हैं कि कोयलांचल का बुढार क्षेत्र इन दिनों नशे के गिरफ्त में हैं और बुढार क्षेत्र व इसकी सीमा से लगे इलाकों में ऐसे कई नशा कारोबारी हैं जो लगातार हो रही इन कार्यवाहियों के बाद भी बेखौफ हैं और इस कारोबार से मुख्य रुप से युवा पीढ़ी को बर्बाद कर मोटी कमाई कर रहे हैं। 

श्यामू और शिबू बनें नशे के आका

सूत्र बताते हैं कि बुढार सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों नशे का कारोबार करनें वाले कई कारोबारी सक्रिय है जिनमे श्यामू और शिबू बुढार की कमान संभाले हुए है ! श्यामू इलाहाबाद, रीवा, जबलपुर और कटनी से नए नए पते पर कभी ट्रेन तो कभी बस के माध्यम से नशीली दवाओं को मांगा कर सप्लाय कर रहा तो वही शिबू नशीली दवा खपाने का काम कर रहा है ! श्यामू द्वारा आस पास के क्षेत्र और गांव सहित कई जगहों से इनके तार जुड़े है और नशीली दवाएं खपाई जा रही है ! सूत्र बताते है कि श्यामू नामक शख्स के तार यूपी और एमपी से भी जुड़े है ! सूत्रों नें बताया कि इनके द्वारा इस समूचे क्षेत्र में नशे की सप्लाई और खपत का पूरा जाल फैलाया गया है जो क्षेत्र विशेष में अपनें कारिदों के द्वारा खपत करा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि मोहल्ले व क्षेत्र के हिसाब से इन नशा कारोबारियों द्वारा अपनें कारिंदो को नशे के सीरप की न सिर्फ सप्लाई दी जाती है बल्कि उसके लेखा जोखा सहित मिलनें वाली आमदनी और आमदनी में से अपनें कारिंदो को कमीशन भी तय कर दिया जाता है। 

क्षेत्र विशेष में चर्चाओं में इनका नाम

सूत्रों नें बताया कि नशे के कारोबारी बुढार व आसपास के हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाये हुये हैं, इतना ही नहीं थानें से कुछ ही दूरी पर तहसील ग्राउंड के पीछे भी नशे के सौदागरों का एक्टिव मूवमेंट देखा जा सकता है। बाकी खबर अगले अंक में पढ़े.....

Previous Post Next Post