कोयलांचल में फैला अंकगणित का कारोबार, चुन्नू की गणित कर रही कमाल
मोहम्मद शकील की रिपोर्टशहडोल/धनपुरी ! पुलिस व प्रशासन भले ही अवैध कारोबार व इनसे जुडे कारोबारियों पर नकेल लगानें की दिशा में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हो लेकिन ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अवैध गतिविधियों और कारोबार पर नकेल लगानें में मैदानी जिम्मेदार नाकामयाब ही नजर आ रहे हैं। स्थितियां ऐसी है कि इस दिशा में ठोस कार्यवाही न होनें से लगातार अनैतिक कारोबार से मोटी कमाई करनें वालों के हौशले बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या में भी लगातार ईजाफा हो रहा है। मामला कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी का है जहां इन दिनों अंकगणित के कारोबार से जुडे एक शख्स न सिर्फ मोटी कमाई कर रहा हैं बल्कि इस क्षेत्र के युवा पीढी, मजदूरों को लालच के फेर में बर्बाद करते नजर आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इन दिनों चुन्नू नामक व्यक्ति न सिर्फ इस कारोबार से मोटी कमाई कर रहा है बल्कि उसके इस सट्टा कारोबार से नवयुवक सहित मजदूर वर्ग के व्यक्ति एक के 80 के चक्कर में अपनी सारी कमाई सट्टे के जाल में बर्बाद कर रहे हैं जबकि थाना क्षेत्र के एक छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी को यह जानकारी है कि धनपुरी थाना क्षेत्र में किस प्रभावशाली व्यक्ति का सट्टे का कारोबार संचालित होता है लेकिन मैनेजमेंट की बात करते हुए खुलेआम जगह-जगह अपने एजेंट बैठाकर धनपुरी थाना क्षेत्र में जमकर अपना कारोबार फैलाया हुआ है। अहम यह है कि इनके लगातार फैल रहे इस कारोबार से जहां युवा पीढी लालच के फेर में बर्बाद हो रही है वहीं इनके कारोबार पर लगाम लगानें की दिशा में भी मांग उठ रही है। जिस पर जिम्मेदार महकमा चुप्पी साधे नजर आ रहा है बाकी चुन्नू के मकड़जाल का खुलाशा अगले अंक में पढ़े!