जोहिला फॉल में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत, पिकनिक मनाने गए थे जोहिया फॉल

जोहिला फॉल में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत,

पिकनिक मनाने गए थे जोहिया फॉल 


शहडोल। जिला मुख्यालय से लगभग 38 से 40 किलोमीटर दूर मानपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित जोहिला फॉल में पिकनिक मनाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरई कापा का रहने वाला था।जिसका नाम प्रशांत साहू था।जिसकी उम्र महज 22 वर्ष की थी।

यह था पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह प्रशांत साहू  अपने दो अन्य साथियों के साथ जोहिलाफॉल गया हुआ था, दो अन्य लड़के टिकुरी टोला बुढार के रहने वाले थे, यह सभी आज सुबह ही वहां पहुंच गए थे और जोहिला फॉल में पिकनिक मना रहे थे।इसी दौरान प्रशांत साहू की पानी में डूबने से मौत हो गई, यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद उसका पैर नीचे कहीं पत्थर के बीच में फंस गया था, जिस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और वहां उसकी मौत हो गई।

Previous Post Next Post