कल्याणपुर में नाबालिक से दुष्कर्म के पांचो आरोपी हुए गिरफ्तार
शहडोल। बीते दिनों संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर में 15 साल की किशोरी के साथ पांच दरिंदों द्वारा सामूहिक रूप से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया गया और इस मामले को खुद एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ मिलकर मौका मुवायना किया पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाई गई और आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी गई थी इधर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 24 घंटे के अंदर गैंगरेप के पांचो आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता , साहिल कुरैशी , कैलाश उर्फ मन्नू पनिका, मोह. समीम, मो. अफजल अंसारी सभी निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल को गिरफ्तार कर लेने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है वहीं घटना के अगले 10 घंटे के बाद आरोपियों के मकान भी पुलिस द्वारा जमीदोज किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।