11 दिवसीय नाट्य कला एवं नाट्य सामग्री निर्माण प्रशिक्षण
शहडोल, आयोजक संस्था सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल द्वारा दिनांक 6 मई से 16 मई तक अभिव्यक्ति डांस ड्रामा एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस शहडोल में न रोड चरक सिटी के बगल में , आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाटक से सम्बंधित मुखौटा निर्माण, चित्रकला, नाट्य साज सज्जा, एवं नाट्य प्रशिक्षण के विधा अंतर्गत आयोजन किया जा रहा है, संचालक एवं युवा नाट्य एवं लोक कलाकार रंगकर्मी लकी चतुर्वेदी एवं उनकी सहयोगी कलाकार टीम में जो इस प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं उनमें विशाल सिंह, आदित्य मर्चेंट, अजय धुर्वे, रेनू विश्वकर्मा, अज्जू बर्मन, अतुल नापित , अभिषेक शिवा इत्यादि कलाकार सामिल है।
Tags
Shahdol