जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक ऐसा स्कूल जहां श्रीराम के नारे लगाने पर होती है पिटाई,पढ़े पूरी खबर
शहडोल। जहाँ एक तरफ पूरा देश जय श्री राम के नारे से गूंज रहा है।देश का कोना कोना सजाया जा रहा है।आम आदमी के साथ साथ पूरा देश और प्रशासन 22 जनवरी की तैयारी में लगे हुए है।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। पूरा देश राम मय की लहर में खोया हुआ है। वहीं शहडोल जिले के एक निजी स्कूल में राम के नाम को लेने पर शिक्षक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट की जाती है। घटना की जानकारी जब छात्र ने अपने परिजनों को दी तो मामले ने तूल पकड़ा। स्थानी लोगों के साथ-साथ कई हिंदू संगठन भी बुढ़ार थाने पहुंच गए और थाने के सामने थाने का घेराव कर आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
यह है पूरा मामला
शनिवार की सुबह बुढ़ार थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय ग्रीन वेल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र नितिन गुप्ता अपने दोस्तों के साथ क्लास में मौजूद था। इस दौरान स्कूल में जिस क्लास में नितिन मौजूद था, उस दौरान कोई भी शिक्षक क्लास में नहीं था, उसी दौरान छात्रों ने जय श्रीराम, जयश्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। तभी हल्ला सुन एक शिक्षक वहां पहुंचा और छात्रों से पूछताछ करने लगा।
इसी बात को लेकर एक छात्रा ने नितिन गुप्ता का नाम शिक्षक को बताया, शिक्षक ने नितिन गुप्ता को खड़ा कर उसे तमाचा जड़ दिया। इसके बाद छात्र रोते हुए अपने घर पहुंचा और घर में पूरी कहानी अपने परिजनों से बताई, परिजनों ने तत्काल सगे संबंधित सहित आसपास के लोगों से मामले की जानकारी दी। जिसके बाद लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और हिंदू संगठन के साथ बुढ़ार थाने पहुंच गए। जिसके बाद आरोपित शिक्षक एवं स्कूल संचालक के विरुद्ध धारा 153, 323, 500, 34, 75 व 82 बाल्य न्याय की धाराओं पर मामला दर्ज किया है, आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी कर ली गई है।