खबर अपडेट, अवैध रेत उत्खनन, पटवारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार,

अवैध रेत उत्खनन, पटवारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार,

मैहर का निकला आरोपी ट्रैक्टर चालक

 

ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिला मैहर का रहने वाला है आरोपी ट्रैक्टर चालक, पटवारी प्रसन्न सिंह के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का है आरोप,आरोपी शुभम को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शहडोल ।जिले में खनिज विभाग, राजस्व, पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से  शहडोल जिले में अवैध रेत के अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जानकारी दी है कि शुक्रवार की रात्रि के ब्योहारी तहसील के अंतर्गत आज ग्राम बुढ़वा के गोपालपुर क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई एवं रेत माफियाओं के द्वारा गश्ती टीम पर हमला हुआ जिसमें पटवारी श्री प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है और रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि मृतक पटवारी के परिजनों को सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है।

       इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने बताया है कि 25 नवंबर 2023 के दरमियानी रात्रि अज्ञात टेक्टर चालक द्वारा प्रशासन की टीम पर टेक्टर चढा कर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए धारा 302 भादवि एवं अन्य धाराओ  के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटनाक्रम  पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु देर रात ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चंद्र सागर द्वारा आरोपी के विरुद्ध 30,000 के इनाम की उद्घोषणा की गई है। घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को घटना के बाद शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया और एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

Previous Post Next Post