5 साल के बच्चे को किडनैप करने वाले किंडनैपर चढ़ा पुलिस की हत्थे

 5 साल के बच्चे को किडनैप करने वाले किंडनैपर चढ़ा पुलिस की हत्थे


शहडोल के स्कूल में बच्चे बिल्कुल भी सुरक्षित नही है ,जिसकी एक बानगी जिले एक स्कूल में देखने को मिली ,जहां पढ़ाई करने गया एक 5 साल के कक्षा 1 के एक बच्चे को उसके दूर का रिश्तेदार स्कूल से अगवा कर 50 लाख के फिरौती की मांग करता रहा,  परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अगवा करने वाले दूर रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है । वही कोतवाली पुलिस किडनैपर की चंगुल से बच्चे कों सुरक्षित छुड़ा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। 

यह है पूरा मामला

कोतवाली अंतर्गत वार्ड नं 7 के रहने वाले 5 साल का बच्चा अभिनव मिश्रा ज्ञानोदय स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ता था, जो रॉज की तरह आज भी स्कूल गया था , तभी दूर के रिश्तेदार मूल चंद उर्फ बाबा बच्चे को से लेकर किडनैप कर छटीसगढ़ लेकर चला गया, इस दौरान किडनैपर परिजनों से 50 लाख रुपए की डिमांड करता रहा, मामले की जनाकारी लगते ही, किडनैप हुए बच्चे की परिजनों ने मामले की शिकायत शहडोल कोतवाली में की थी,  परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने  किडनैपर रिश्तेदार मूल चंद उर्फ बाबा के खिलाफ किडनैप की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई,  कोतवाली पुलिस ने किडनैपर को छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।  वही कोतवाली पुलिस किडनैपर की चंगुल से बच्चे कों सुरक्षित छुड़ा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। 

 पूजा मिश्रा ( किडनैप हुए बच्चे की माँ) 



सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी ( किडनैप हुए बच्चे का मामा ) 


योगेंद्र सिह परिहार ( टीआई कोतवाली )



Previous Post Next Post