महाकाल लोक घोटाला शिवराज सरकार का सबसे बड़ा पाप है:- सुभाष

भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार भगवान को ही धोखा दे रही है,

महाकाल लोक घोटाला शिवराज सरकार का सबसे बड़ा पाप है:- सुभाष 

 

शहडोल । जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि, बिना जांच किए ही घोटालेबाजों को क्लीन चिट देकर शिवराज सरकार ने खुद को घोटाले का शूत्रधार साबित किया है, महाकाल लोक का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था, लेकिन घोटाले पर उनकी चुप्पी उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े करती है।

महाकाल लोक में हुए घोटालों को लेकर तथ्य इस प्रकार हैं:-

 




दिनांक 4 सितंबर 2018 को निविदा क्रमांक 92/ यूएससीएल/ 1819 शिवराज सरकार ने योजना बनाई जिसकी अनुमानित लागत 97 करोड 71 लाख थी,कमलनाथ सरकार आने के बाद कमलनाथ जी ने इस राशि को अपर्याप्त मानते हुए इस राशि को बढ़ाकर 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए,कार्यादेश 7 मार्च 2019 को कांग्रेस सरकार द्वारा जारी किया गया।

एफ आर पी की प्रतिमाओं की मजबूती हेतु आंतरिक लोहे का ढांचा बनाया जाता है जो महाकाल लोग की प्रतिमाओं में नहीं बनाया गया प्रतिमाओं के निर्माण में उपयोग की जाने वाली नेट की मोटाई 1200 से 1600 ग्राम जीएसएम की होनी चाहिए किंतु महाकाल लोक में स्थापित प्रतिमाओं में चाइनीज नेट की मोटाई 150 से 200 ग्राम जीएसएम की है।

 

प्रतिमाओं को बिना बेश के 10 फीट ऊंचे पेडिस्टल पर  सीमेंट से जोड़ा गया इसी कारण 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धीमी हवा में भी मूर्तियां गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।

मूर्तियों की जांच हेतु कार्यस्थल पर प्रयोगशाला स्थापित नहीं की गई।

मूर्तियों की पर्याप्त घिसाई नहीं की गई, पीयू कलर एवं वेदर कोट का उचित इस्तेमाल नहीं किया गया,जिसके कारण मूर्तियां बदरंग हो गई नरेंद्र मोदी जी ने उद्घाटन के समय कहा था यह मूर्तियां कभी बदरंग नहीं होंगी।

खंडित मूर्तियों को महाकाल लोक के एक कोने में रिपेयर किया जा रहा है जबकि खंडित मूर्तियां धर्म क्षेत्र में स्थापित करना वर्जित है।

माननीय कमलनाथ जी की मांग के अनुसार हाईकोर्ट के किसी वर्तमान न्यायधीश से महाकाल लोक के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि अपराधियों और पापियों को उचित दंड मिल सके और सनातन धर्म को मानने वाले प्रदेश की जनमानस की आस्था को लगी चोट पर मरहम लगाया जा सके।

जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जयसिंह नगर मे हुए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए बताया कि,एक समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर के अनुसार जनपद पंचायत जयसिंह नगर के कौआसरई ग्राम पंचायत के किसानों ने शिकायत दर्ज कराई कि ,यहाँ मोहनी जलाशय से किसानों के खेतीं तक पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई नहर घटिया निर्माण की वजह से जगह- जगह से छति ग्रस्त हो चुकी है,कहीं नहर बह गई है तो कहीं कंक्रीट टूट कर नीचे दब गया हैं,कहीं कहीं नहर के अंदर सिर्फ मिट्टी नजर आती है तो कहीं  झाड़ झंखाण नजर आता है।




जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा हमने मामले की सच्चाई पता करने के लिए जिला काँग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश मिश्रा जी की अध्यक्षता मे टीम गठित कर जांच करवाई, तो यह पता चला कि यह खबर पूर्णतः सत्य है, नहर के जगह जगह से छति ग्रस्त होने के कारण बांध से छोड़े जाने वाले पानी किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

श्री गुप्ता ने कहा इस अमानवीय एवं किसान विरोधी घटना की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए अगर शीघ्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नही की जाती तो जिला काँग्रेस कमेटी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।

पत्रकार वार्ता के बाद जिला काँग्रेस द्वारा उड़ीसा के बालासोर मे हुए हृदय विदारक ट्रेन हादसे मे मृत रेल यात्रियों एवं जयसिंह नगर के पास तीन बच्चियों की डूबने से हुई दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया और उनकी आत्मा की शाँन्ति के लिए प्रार्थना की गई।

उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।

पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल, प्रवक्ता हुसैन अली मौजूद रहे।

 

Previous Post Next Post