पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश सचिव,पत्रकार जुनैद खान को प्रथम पुत्री रत्न प्राप्ति पर बधाइयां

 पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश सचिव,पत्रकार जुनैद खान को प्रथम रत्न प्राप्ति पर बधाइयां मिन्नतो के अनुरूप पुत्री प्राप्ति शुक्रिया ऊपर वाले का,,पत्रकारों ने हॉस्पिटल पहुँच कर दिया बच्ची को आशिर्वाद,


 पत्रकार जुनैद खान ने सभी बधाई दाताओ को ताहे दिल से शुक्रिया व धन्यवाद किया कहा सभी भाइयो का आशिर्वाद था और हमेशा रहेगा,,, 


शहडोल। दिनांक 22 मई 2023 को समय 12 बज कर 50 मिनट में पुत्री ने हातमी हॉस्पिटल जिले शहडोल में जन्म लिया,डॉक्टर मरियम बोहरा,डॉक्टर अमरीन खान,नेहा जैन,डॉक्टर दिलशाद अख्तर,व समस्त हातमी स्टॉप का किया धन्यवाद, संसार का एक ऐसा अद्भुत उपहार जो हर उपहारों की तुलना में बेशकीमती होता है एक ऐसा उपहार जिसकी प्राप्ति से घर आंगन खुशियों की किलकारियां से गूंज उठता है। 

 *रंग बिरंगे फूलों की खुशबू की तरह महक उठता है।* 

जी हां वह किलकारी है एक नवजात शिशु के हंसने व रोने की,वह गूंज है नवजात शिशु के आने की खुशी पर ढोल,ताश,नगाडो की वह उपहार है सृष्टि को समुचित एक सूत्र में सदैव बांधे रखने की।

जनाब अब तक तो आप सरल शब्दों में समझ ही चुके होंगे की हम किस उपहार की बात कर रहे हैं बिल्कुल सही जाना आपने।

नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कलम के जादूगर पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश सचिव जुनैद खान(जुन्नु)को बीते दिवस एक अनमोल रत्न व उपहार के रूप में प्रथम पुत्री की प्राप्ति हुई।अत्यंत खुशी की बात तो यह है कि पुत्री प्राप्ति के लिए जुनैद खान का कहना है कि उन्होंने ऊपर वाले से मिन्नतें मांगी थी और उसी अनुरूप उन्हें उनकी झोली में पुत्री(लक्ष्मी) की प्राप्त हुई।

उक्त खुशी के अवसर पर जुनैद खान व उनके परिवारजनों को समस्त पत्रकार बंधुओं नेताओं विभिन्न अधिकारियों सहित आमजन ने ढेरों बधाइयां दी है।

Previous Post Next Post