पत्रकार विकास परिषद की मासिक बैठक संपन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
शहडोल | पत्रकार
विकास परिषद पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन देश का एक राष्ट्रीय संगठन है जो सदैव
के पत्रकारों के हित के लिए तत्पर रहता है और शासन प्रशासन को पत्रकारों के साथ हो
रही घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही व पत्रकार साथियों
को राहत पहुंचाने के लिए बाध्य करता है आपको बता दें पत्रकार विकास परिषद द्वारा
अपनी मासिक वह महत्वपूर्ण बैठक आज संभाग शहडोल के इंडियन कॉफी हाउस में की गई |
उक्त बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंद द्विवेदी के
नेतृत्व में व संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल के कुशल मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष
निलेश द्विवेदी की उपस्थिति में की गई, बैठक में आगामी
माह मैं होने जा रहे सम्मान समारोह के बारे में विस्तार से चर्चा की गई प्रदेश
कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंद द्विवेदी द्वारा बताया गया कि आगामी माह में
पत्रकार विकास परिषद द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है जिसमें
संभाग व जिले के गणमान्य नागरिक
सहित ऐसे व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा जो जरूरतमंदों की मदद में सदैव तत्पर
रहते हैं जिनका समाज में एक अलग ओहदा है वही संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल द्वारा
बताया गया कि हमारे द्वारा पत्रकार विकास परिषद की हर माह बैठक कर हमारे पत्रकार
साथियों के साथ हो रही हर अच्छी बुरी घटनाओं पर नजर रखी जाएगी और शासन प्रशासन से
उनके सहयोग की मांग की जावेगी तो वही जिलाध्यक्ष
नीलेश द्विवेदी द्वारा बताया गया हमारे द्वारा संघ में जुड़े हर पत्रकार साथियों
से मासिक बैठक में संगठन के खाते में ₹100 के माध्यम से एक राशि एकत्रित की जा रही है जिससे संघ से जुड़े किसी भी
पत्रकार साथी को आकस्मिक विपदा आने पर उसकी मदद की जा सकेगी जिसके साथ बैठक में
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उक्त बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री
अरविंद द्विवेदी संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल जिला
अध्यक्ष निलेश दिवेदी सहित पत्रकार विकास परिषद से
शैलेंद्र मिश्रा, विश्वास हलवाई, दीपक केवट, मोहम्मद हसन, सौरभ तिवारी, रावेन्द्र मिश्रा, सी के श्रीवास्तव, डीएन सोंधिया, महेश कुशवाहा, जुनैद खान, मोहम्मद शकील, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अजय केवट,विवेक पांडे, विश्व भूषण पाण्डेय, गणेश केवट, संजय गर्ग, सूर्य प्रताप सिंह, निशांत गर्ग, श्याम दास मानिकपुरी, अखिलेश शर्मा, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव, नरेश वर्मा, चंद्रवेदिका सेन, राहुल नामदेव, सुरेंद्र नामदेव, राहुल कुमार की उपस्थिति रही |