एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में आए विंध्य के शहीद परिवार
राष्ट्रभक्त नागरिकों द्वारा पूरे उत्साह के स्वतंत्रता संग्राम मे शहीद हुए डभौरा के पंडित रणजीत राय दीक्षित को याद कर की तस्वीरें अत्यंत मनमोहक एवं उनके वंशजों को सम्मानित किया गया ! साथ ही शहीद राधा गोविंद के प्रपौत्र प्रभाकर राव पेशवा उपस्थित रहे !
शहडोल/बुढार ! जिले के बुढार शहीद भगतसिंह यूथ सोसाइटी एंड फाउंडेशन के द्वारा बड़े ही धूमधाम से एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम संचालन किया गया ! इस गौरवमई बेला अविस्मरणीय रहे ! स्वतंत्रता संग्राम सेना के विंध्य के कई महानायको के परिवार सम्मिलित हुए ! इस दौरान शहीद पंडित रणजीत राय दीक्षित को सम्मान पूर्वक याद किया गया ! उनके परिवार से शामिल हुए अनिल दीक्षित और उनके बेटे अभिषेक दिक्षित का साथ ही प्रभाकर राव पेशवा का 100 किलो फूलो की बौछार से सम्मान किया गया और सम्मान पत्र दिया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति आर.एस. दुबे पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीषा सिंह विधायक ने की साथ में कई और विधायको समेत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, नगरपालिका शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष शालिनी सरावगी, नगरपालिका अध्यक्ष धनपुरी रविंदर कौर छाबड़ा, संरक्षक राजा सरावगी, पत्रकार बंधु गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ! जैसा कि हम सबको पता है कि 1857 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम ऐसे क्रांतिकारियों के नाम से भरा है जिन्होंने अपने चिंगारी से युगो को रोशन किया है ! जिन्होंने क्रांति और जनचेतना को जगा कर देश को एक नई दिशा दी ! देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व लगाकर अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने की शक्ति सिर्फ एक सच्चे देश प्रेमी में ही होती है ऐसे महान क्रांतिकारियों की शहादत के बाद में हम कुछ दे तो नहीं सकते परंतु उनके परिवार के लोगों का ख्याल रखकर, सम्मान देखकर, समस्याओं का समाधान खोज कर श्रद्धा सुमन स्वरूप भेंट जरूर दे सकते हैं ! हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि ऐसे राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाने के लिए सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह यूथ सोसाइटी एवं राष्ट्रभक्त नागरिकों के सहयोग से पिछले 12 वर्षों से हो रहा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन एक बार फिर शुक्रवार को बालवाड़ी स्कूल बुढार में संपन्न हुआ ! इस अवसर पर विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले के डभौरा नगर परिषद के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक का परिवार भी सम्मिलित हुआ ! आपको बता दें कि शहीद पंडित रणजीत राय दीक्षित को 1857 स्वतंत्रता संग्राम के युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त हुई थी बताया जाता है कि पंडित रणजीत राय दिक्षित और राधा गोविंद का 1857 की क्रांति में इतना खौफ था कि लंदन के राजपत्र के 04 पेजों में इनकी महानता का वर्णन किया गया था ! कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में 1857 के विंध्य नायकों पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजित कराने का मंच से घोषणा की है !