10 जनवरी तक सामान्य अवकाश घोषित - प्रभारी कलेक्टर
शहडोल। प्रभारी कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शहडोल जिले में शीत लहर एवं कोहरे के कारण निरंतर हो रहे तापमान में गिरावट के कारण जिला के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मध्य प्रदेश बोर्ड से संबद्ध शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मध्य प्रदेश बोर्ड संबंधित विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 से 10 जनवरी 2023 तक सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयीन स्टाफ समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। प्रथम पाली में संचालित होने वाले विद्यालय प्रातः 9:00 बजे से संचालित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा।