अंकुर अभियान के तहत पुलिस चौकी मंगठार में पौधारोपण

 अंकुर अभियान के तहत पुलिस चौकी मंगठार में पौधारोपण

बिरसिंहपुर-पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन  व पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट एवं पाली थाना प्रभारी आरके धारिया के मार्गदर्शन पर अंकुर अभियान पौधारोपण कार्यक्रम के तहत  पुलिस थाना पाली अंतर्गत चौकी मंगठार परिसर में आंवला,कटहल,नीम आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया एवं वायुदूत ऐप पर अपलोड भी किया गया।

मंगठार चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक शशि  द्विवेदी ने पौधा रोपण करते हुए अंकुर अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण की सराहना की और इस अवसर पर कहा कि ज्यादा ज्यादा से लोगो को वृक्षारोपण करना चाहिए।पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना अतिआवश्यक है। उन्होंने संदेश के साथ अपील करते हुए कहा कि सांसे हो रही है कम आओ पौधे लगाएं हम।

।पौधारोपण करते समय चौकी प्रभारी मंगठार सहायक उपनिरीक्षक शशि द्विवेदी, प्रधान आरक्षक  पुष्पराज सिंह, पत्रकार आशीष दुबे, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशू तिवारी,नरेश प्रजापति,सुनील  प्रजापति उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post