नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ,
30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रस्तुति परक नाट्य प्रशिक्षण शिविर, का आयोजन
शहर की नाट्य संस्था ,सम्पूर्ण नाट्य समिति शहडोल द्वारा, 15 मई से 15 जून तक आयोजित की जा रही, जिसका उद्घाटन समारोह 25 मई को, प्रशिक्षण स्थल, अभिव्यक्ति डान्स - ड्रामा क्लास शहडोल मे, साम 4 बजे किया गया ,आयोजन मे उपस्थित रहे वरिष्ठ कलाकार एवं फिल्म लेखक मनोज पांडे , साहित्यकार शिक्षक मिथलेश राय, संस्था के युवा रंगकर्मी निर्देशक लकी चतुर्वेदी , नाट्य कलाकार विशाल सिंह, पुरूषोत्तम राठौर ,अनीशा खान, प्रांशी शुक्ला ,अज्जू वर्मन, शंकर सरावगी, अरूण प्रजापति, अंकित वर्मन सहित अन्य कलाकार भी सामिल रहे, इस आयोजन मे, नाटक के साथ साथ, लोक विधा ,साहित्य ,संगीत, नृत्य आदि का भी ,प्रशिक्षण दिया जा रहा, ताकी कलाकार ,जब मंच पर प्रस्तुति दे, तो मानसिक ,शारीरिक, और बौद्धिक रूप से तैयार रहे ,जून माह मे तैयार किये जा रहे नाटको का मंचन किया जाएगा ।