सीधी पुलिस ने 09 नग पाड़ा एवं 10 नग भैंस सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

 सीधी पुलिस ने 09 नग पाड़ा एवं 10 नग भैंस सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


        थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पिपरी के जंगल में भैंस व पड़ा कटने के लिए कानपुर बूचड़खाना पैदल-पैदल ले जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर सीधी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मिलौटी तिराहा के पास पिपरी जंगज के नाला के किनारे-किनारे चार व्यक्ति 09 नग पाड़ा एवं 10 नग भैंसों को मारते-पीटते हुए ले जा रहे है। जिन्हें रोककर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः 01 प्रदीप उर्फ गोलू अहिरवार पिता हेतराम अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी, 02. लवकेश अहिरवार पिता रजेन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी कुदरी, 03. माधव अहिरवार पिता परसदा अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी एवं 04. राम जतन अहिरवार पिता तीरथ प्रसाद अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुदरी का होना बताये। जिनसे पडवा/भैंस के बारे में पूछताछ किया गया तो चारो ने बताया कि पड़ा व भैंस राम लखन जोगी निवासी छपरा, राम चरित उर्फ मद्हा अहिरवार,  राम कृपाल अहिरवार निवासी कुदरी एवं मुबारक खान निवासी मझौली जिला सीधी के द्वारा पड़वा/भैंस कानपुर कटने के लिये ले जाते है। उक्त पडवा/भैंसों के संबंध में दस्तावेज मांगने पर आरोपियों ने कोई दस्तावेज पेश नहींे किया जिस पर 09 नग पाड़ा व 10 नग भैंसों को सुरक्षार्थ रखवाया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध कृषक पशु परिरक्षण एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीधी के नेतृत्व में उनि0 छोटेलाल बरकड़े, प्रआर0 अखण्ड पटेल एवं आर0 जीवनलाल कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post