कलेक्टर ने सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत धनपुरा के सचिव एवं पंचायत समन्वयक को किया निलंबित

(दीपक केवट)
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह ने आज स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ड्रोन से सर्वें कार्य मंे लापरवाही बरतने तथा दायित्वों का निर्वहन नही करने एवं कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धनपुरा के सचिव श्री अनिल गुप्ता एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रामलखन परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय में जनपद पंचायत सोहागपुर नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ज्ञातव्य हो कि, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे ड्रोन से सर्वें कार्य का मौका मुआयना करने आज कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत धनपुरा के ग्राम चैराडीह पहंुचे जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर, सहायक यंत्री एवं उप यंत्री उपस्थित थें,परन्तु पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव कार्य स्थल से बिना किसी सूचना एवं अनुमति अनुपस्थित पाये गए। उक्त दोनो कर्मचारियों द्वारा सर्वें कार्य में सहयोग नही करने तथा अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन नही करना पाया गया, ग्रामवासियों द्वारा समक्ष में इस आशय की शिकायत की गई कि, उक्त व्यक्तियों द्वारा ग्राम के विकास कार्याें मे कोई रूचि नही तथा गांव के बदहाल रास्तो का भी कलेक्टर डाॅ. सिंह को अवलोकन कराया। जिस कारण उक्त निलंबन की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से कलेक्टर द्वारा की गई।