कोविड़-19 संक्रमण फैलाव को रोकने कलेक्टर ने सौपे दायित्व

 कोविड़-19 संक्रमण फैलाव को रोकने कलेक्टर ने सौपे दायित्व



(दीपक केवट)

शहडोल ।कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम हेतु निम्नांकित अधिकारियों की ड्यूटी उनके मूल कार्य के साथ-साथ सौपते हुए दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया है। सौपे गये दायित्व में सिविल सर्जन डाॅ0 व्ही0एस0 वारिया मोबाइल नम्बर  9425180513, है नोडल अधिकारी कोविड-19 शहरी क्षेत्र शहडोल, चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 पुनीत श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 9755082344 है सहायक नोड़ल अधिकारी होगें। कोविड-19 शहरी क्षेत्र शहडोल, एपिडिमियोलाॅस्टि डाॅ. अंशुमन सोनारे मोबाईल नम्बर 7999475657 है वे नोडल अधिकारी  कोविड-19 एवं प्रभारी जिला सर्विंलेंस अधिकारी, जिला सामुदायिक संयोजक  श्री रामगोपाल गुप्ता मोबाईल नम्बर 9425472472 वें सहायक नोड़ल अधिकारी कोविड-19, मो0 असरफ डेटा मैनेजर आईडीएसपी मोबाईल नम्बर 9630043938 है उन्हें कोविड-19 से संबंधित समस्त आॅन एवं आफ लाईन डटा अपडेशन एवं समेकित रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौपा गया है।  श्री अभयानंद शुक्ला  डेटा मैनेजर आरआई मोबाईल नम्बर 8827632738 तथा श्री सुभाष तिवारी डेटा इन्ट्री आॅपरेटर जिनका मोबाईल नम्बर 9340128222 है उन्हें कार्यालयीन  पत्राचार एवं दस्तावेजों का संधारण करेगे। श्री रविशंकर कतिया एसटीआई, परामर्शदाता मोबाईल नम्बर 958492483 उन्हें समन्वयक, कोविड-19 मरीजों को मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं अर्बन क्षेत्र में सैम्पल कलेक्शन हेतु समन्वय  का कार्य  सम्पादित करने का दायित्व दिया गया है।

Previous Post Next Post