शहडोल से बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज में ही मिले 2 कोराना संक्रमित, 2 दिनो से शहडोल मेडिकल कॉलेज में नहीं हुई कोई जांच,लगभग 600 सेम्पल की जांच अभी बाकी

शहडोल से बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज में ही मिले 2 कोराना संक्रमित, 2 दिनो से शहडोल मेडिकल कॉलेज में नहीं हुई कोई जांच,लगभग 600 सेम्पल की जांच अभी बाकी


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज में दो लोगो के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है।वो दोनों कोई और नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज के दो लैब टेक्निशियन हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पाण्डेय ने बताया कि लैब कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के कारण मेडिकल कॉलेज में 48 घंटे के लिये कोराना जांच प्रभावित हुई है। आज शाम से मेडिकल कॉलेज में जांच फिर से शुरु हो जोयगी। लैब का फ्यूमेगेशन किया गया है। इस दौरान करीब 600 सैम्पल जांच के लिये एकत्र किये गये हैं। इनकी जांच अगले 3 दिनों में पूरी कर ली जायेगी। जिले में 2 नये केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। जिले में 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में सक्रिय केस 29 हैं

Previous Post Next Post