आधार आपरेटर के सम्बन्ध में कलेक्टर, कमिशनर और संभागीय आयुक्त ट्राइबल विभाग को सौपा ज्ञापन ,कार्यकर्ता कांग्रेस जिला शहडोल शेख आबिद ने सौपा ज्ञापन

आधार आपरेटर के सम्बन्ध में कलेक्टर, कमिशनर और संभागीय आयुक्त ट्राइबल विभाग को सौपा ज्ञापन ,कार्यकर्ता कांग्रेस जिला शहडोल शेख आबिद ने सौपा ज्ञापन

 




शहडोल ।शहडोल जिले में चलने वाली आधार मशीन नियम के विरुद्ध चलाई जा रही है जिसका संरक्षण DEGM शहडोल कर रहे है | लोकेशन पर मशीन नहीं है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आधार कि मशीन शाषकीय परिषर में चलनी चाहिए और जहा पर स्वान हो परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है।आधार के रेट बढ़ रहे है केवल कमीशन के चक्कर में जो कि आम जनता को चुकाना पड़ रहा है |

निम्न बिन्दुओ कि तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हु -

  • - आधार ऑपरेटर कि पेमेंट डायरेक्ट उनके खाते में जाये और जो भी कमिशन है सोसाइटी का १० रु वो काटा जाये उससे ज्यादा एक रूपये भी न लिए जाये क्योकि DEGM और बिचोलिये इनसे ज्यादा कमीशम कि डिमांड करते है |
  • - आधार में कोई समस्या आती है तो उसे DEGM दूर करे अभी बिचोलियो से सांठ गांठ कर पैसे कि वसूली कि जाती है जो दूर होना चाहिए |
  • - कमीशन ना देने पर ऑपरेटर कि मशीन भोपाल से सांठ गांठ से बंद कर दी जाती है जो कि DEGM के द्वारा किया जाता है | और जो भी मेल और ट्रेनिंग ऑपरेटर को दी जानी चाहिए बिचोलियो को दी जाती है इसको भी दूर किया जाना चाहिए |
  • -अगर ओपेरटर कि मशीन बंद होती है तो पूरी लापरवाही DEGM कि मानी जाये और तुरंत कार्य मुक्त किया जाये |

 


Previous Post Next Post