रविवार की सुबह छत्तीसगढ के चिकनी ग्राम में अज्ञात लोगों ने चलाई गोली,65 वर्षीय बाबूलाल सिंह

रविवार की सुबह छत्तीसगढ के चिकनी ग्राम में अज्ञात लोगों ने चलाई गोली,65 वर्षीय बाबूलाल सिंह



अनूपपुर। मध्यप्रदेश की सीमा से सटे छत्तीसगढ राज्य में पडने वाले ग्राम चिकनी में रविवार की सुबह गोली चलने की घटना घटी, जहां थाना गौरेला अंतर्गत ग्राम चिकनी में रहने वाले 65 वर्षीय बाबूलाल सिंह रोज की भांति घर से अपने खेत की ओर सुबह तकरीबन 10 बजे जा रहे थे, तभी चिकनी ग्राम के स्कूल के पास झाड में छिपकर अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे बाबूलाल ङ्क्षसह के दाहिने कंधे के नीचे गोली लग गई, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी एवं घायल को गौरेला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है, फिल हाल घायल चिकित्सालय में उपचारार्थ है।
गौरेला पुलिस कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार गौरेला पुलिस दो संदेहियों को पकडकर ले गई थी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी, गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश के वेेंकटनगर में भी बाबूलाल ङ्क्षसह का घर है और छत्तीसगढ के ग्राम चिकनी में भी उनका मकान और खेत है, जहां वे अकेले ही रहकर खेती करते थे, अचानक रविवार की सुबह जब खेत जा रहे थे तभी उनके साथ यह घटना घटी है।
Previous Post Next Post