शहडोल।पत्नी के झगड़े में परेशान पति ने लगाई फाँसी, बच्ची के कारण बची जान

पत्नी के झगड़े में परेशान पति ने लगाई फाँसी, बच्ची के कारण बची जान

(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।जिला मुख्यालय गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम मोहतरा में आज सुबह पति और पत्नी के झगड़े में परेशान पति ने आक्रोश में आकर फाँसी लगाकर जान देने की कोशिश की पर एक बच्ची के वजह से उसकी जान बच गई।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 11 बजे की है।युवक केमट सिंह उम्र 30 वर्ष पिता धनु सिंह का अपनी पत्नी से विवाद हो गया।और बात इतनी बढ़ गई कि पति जान देने पर उतारू हो गया।और घर के बाहर बने आम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया।तभी एक छोटी सी बच्ची जो घर के बाहर खेल रही थी।उसने उसे लटकते देखा और तुरंत घर वालो को आवाज देकर बुला लाई।घर के लोगो ने उसे फांसी के फंदे से निकाल कर 108 में कॉल कर 108 को बुलाया।108 पीसीआर के डॉ.आशीष सिंह और पायलेट कुमर सिंह प्राथमिक उपचार करते हुए सीएचसी गोहपारु मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Previous Post Next Post