@सावधान शहडोल@
दिल्ली-मुंबई से आने वालों में हो सकता है कोरोना संक्रमण,
दिल्ली से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय जिले में अब कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।आज फिर एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से आया है। 22 वर्षीय यह कोरोना संक्रमित युवक दिल्ली से फ्लाइट द्वारा जबलपुर पहुंचा था।गुरुवार को ही जबलपुर से वाया रोड वह शहडोल के मेडिकल कॉलेज आया। जहां उसने अपना सैंपल दिया।मेडिकल कॉलेज की टीम ने युवक को भर्ती कर लिया। उसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आ गई। कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया है कि संक्रमित युवक धनपुरी क्षेत्र के कुदरा टोला का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आने के बाद जबलपुर सेंटर में इसकी खबर दे दी है। युवक जिस फ्लाइट से सफर करके दिल्ली से जबलपुर पहुंचा था उस फ्लाइट में कितने लोग सवार थे। जिस वाहन से युवक शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचा उसका चालक कौन हैं। इसकी जांच जबलपुर टीम कर रही है। इसी के साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 7 हो गई है।
