55 वर्षीय रेलवे कर्मचारी ने ब्लेड से काटा गला
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। मुख्यालय शहडोल नगर के पुरानी बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले टी व्ही एनआर मूर्ति ने खुद का गला काट लिया है साथ ही छाती व सीने में भी मारा ब्लेड।
यह है पूरा मामला
दरासल मामला यह है कि टीवी एनआर मूर्ति शराब के नशे में थे और जब वह घर पहुंचे तो गुस्से में उन्होंने अपना गला काट लिया जिसके बाद पुलिस को इस घटनाक्रम की सूचना मिली सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ टी वी एन आर मूर्ति को अपने ही वाहन में अस्पताल पहुचाया ।एसआई आशिमा गौतम , ऋषि राज , आरक्षक गिरीश मिश्रा , हीरा सहित वाहन चालक देवेश श्रीवास्तव ने टी वी एन आर मूर्ति को पहुचाया अस्पताल।जहाँ टी वी एन आर मूर्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका उपचार निरंतर जारी है, बताया जा रहा है कि श्री मूर्ति रेलवे कर्मचारी हैं जो की रेलवे मेंटेनेंस विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्त है।जो 55 वर्ष के हैं सुबह वह अपने घर से निकले और दोपहर होते ही शराब के नशे में घर पहुंचे और गुस्से में आकर उन्होंने अपने ही घर के कमरे में अपना गला काट लिया बहरहाल उपचार निरंतर जारी है।
