आदंन क्लोराइड के संचालक द्वारा 51 हजार रूपये की राशि कलेक्टर को प्रदत्त
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सतेन्द्र सिंह को आज आंदन क्लोराइड बुढार के संचालक श्री कमल जाजू ने कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता हेतु 51 हजार रूपये की राशि का चेक रेड़क्रास सोसाइटी में जमा करने हेतु उपलब्ध कराया। इस अवसर पर श्री निखिल जाजू एवं जय शर्मा भी उपस्थित थे।
