नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
शहडोल । रिलायंस सी.बी.एम.- सी.एस.आर परियोजना के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परियोजना के अन्तर्गत आने वाले गाँवों मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत विगत सप्ताह में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन बुढ़ार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम चंगेरा एवं सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत लालपुर एवं नवलपुर में किया गया। जिसमें लगभग 700 से ज्यादा ग्रामीण व 300 से ज्यादा विद्यार्थीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित नेत्र चिकित्सक डॅा.ऐ के लाल ने बताया कि ग्रामीणों में पोषण की कमी के कारण उम्र बढ़ने से रतौंधी, मोतीयाबिंद आदि की समस्याएं आती है। आज कल कम उम्र के बच्चों में मोबाइल चलाने व अत्यधिक टी.वी देखने के कारण ये समस्याएं पहले के अपेक्षा आज के परिवेष में ज्यादा बढ़ गई हैं। विगत सप्ताह ग्राम नवलपुर में आयोजित नेत्र शिविर में रिलायंस सी.बी.एम परियोजना के प्रमुख श्री सुनील कुमार सिंह भी सम्मलित हुए एवं ग्रामीणों से परियोजना के द्वारा सी.एस.आर मद से विभिन्न ग्रामों में कराए जा रहे शिक्षा, स्वास्थ, कृषि व जल आदि के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में प्रकाश डाला।
विदित हो की रिलायंस परियोजना के सी.एस.आर मद के अंतर्गत क्षेत्र के 50 से ज्यादा ग्रामों में मोबाइल एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य सम्बंधित आधारभूत संरचनाओें के विकास के द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित कर रही है। उक्त नेत्र शिविर मे परियोजना प्रमुख के साथ श्री मनीष वर्मा(गैर तकनीक प्रमुख), श्री बिजित झा(निगमित मामलों के प्रमुख), श्री राजीव श्रीवास्तव(सी.एस.आर प्रमुख), डाॅ.समीम खान, सूर्यप्रताप सिंह, प्रदीप तिवारी, सचिन आर्य व कुँवरवली भी उपस्थित थे।
